पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने गांधी मूक बधिर विद्यालय के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। जिला कलेक्टर ने बच्चों में अल्पाहार वितरण करने के साथ ही सहज संवाद किया।
बच्चों से पूछा- खेलने के लिये क्या चाहिए? बच्चों ने विभिन्न खेलों के किट की फेहरिस्त दी। इस पर कलेक्टर ने हाथों हाथ किट खरीदने के आदेश दिए। जिला कलेक्टर ने संस्थान के परिसर का अवलोकन किया और विस्तार के संबंध में संस्थान अध्यक्ष एवं सचिव से प्रस्ताव मांगा।