रातानाड़ा क्षेत्र स्थित होटल द फर्न के पास शुक्रवार सुबह 6 बजे के करीब बड़ी पाईप लाईन फूट गई। इससे सुभाष चौक, शिव मंदिर सहित आस-पास के क्षेत्रों की सड़कों पर करीब 2-2 फीट तक पानी बहने लगा। इससे यहां से गुजरने वाले लोगों, खासकर स्कूली बच्चों को खासी परेशानी हुई। हाईकोर्ट कॉलोनी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से रोड के साइड में फुटपाथ पर लॉकिंग टाइल्स लगाने का काम चल रहा है। यहां लॉकिंग टाइल्स लगाने से पहले जेसीबी द्वारा इतनी लापरवाही से रोड की खुदाई की जा रही है कि चौराहा पर पानी की लाइन फोड़ दी गई। इससे चौराहा से जेडीए सर्कल, वीसी कार्यालय जाने वाली रोड़ पर रात से ही पानी बहने लगा। लापरवाही के चलते पिछले सप्ताह भी इस क्षेत्र में अलग अलग जगह पर दो-तीन बार पानी की लाइनें फोड़ दी गई। इससे हाईकोर्ट कॉलोनी, सेनापति भवन सहित आस-पास के क्षेत्रों में लोगों के घरों में पानी नहीं आया।