डांगियावास स्थित बिसलपुर गांव की सरहद में अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि साथ वाला घायल हो गया। डांगियावास पुलिस ने इस संबंध में मृतक के पिता की तरफ से मामला दर्ज किया है।
——– डांगियावास पुलिस ने बताया कि पाली जिले के जैतारण स्थित चौकीदारों का बास कानेवा निवासी पप्पूराम पुत्र अर्जुनराम बावरी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका पुत्र राकेश और उसका दोस्त सुमेर बाइक पर जोधपुर की तरफ जा रहे थे। बिसलपुर फाँटा के पास में पहुंचने पर पीछे से आए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसके पुत्र राकेश की मौत हो गई और सुमेर घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। अज्ञात वाहन कार चालक होना बताया जाता है। फिलहाल जांच की जा रही है।