भोपालगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के शहीद भूपेन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुड़किया का वार्षिकोत्सव, आशीर्वाद एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पाली बद्रीराम जाखङ ,विशिष्ट अतिथि विधायक पुखराज गर्ग, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़, तहसीलदार रामेश्वर छाबा, सरपंच गुड्डी देवी की सादर उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्नेहलता ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं भौतिक उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों भामाशाहो का साफा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया गया।