आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार के मंत्री और पुलिस भारत जोड़ो यात्रा में लगे हैं। जिसके चलते सीकर जैसी घटना हुई। उन्होंने भाजपा को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा जन आक्रोश रैली के रूप में नौटंकी कर रही है। सरदारशहर उपचुनाव के नतीजे आने वाला भविष्य तय करेगा। राजस्थान में नेताओं की सीडी वायरल होने पर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नेता समाज का मार्गदर्शक होता है और ऐसे नेताओं पर कार्रवाई भी होनी चाहिए। दिल्ली में एमसीडी चुनाव में आप पार्टी की जीत पर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि लोगों ने विकास के लिए वोट दिया है। आने वाले समय में मोदी को क्षेत्रीय पार्टियां ही चुनौती देंगी।