आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे और एमजीएच में भर्ती घायलों की कुशलक्षेम पूछी। बेनिवाल ने घटना को हद्य विदारक बताया। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में शोक की लहर है। हादसे में घायल जल्दी स्वस्थ हों, यही मेरी प्रार्थना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हादसे में मृतकों के परिजनों को 25 से 50 लाख तक का आर्थिक पैकेज दे, जिससे पीड़ित परिवारों को संबल मिले। बेनीवाल ने कहा कि जिन लोगों को प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता है, उनके लिए सरकार विदेश में भी इलाज करने का प्रबंध करें जिससे वह जल्द स्वस्थ हो सके। उन्होंने कहा कि इस मामले को लोकसभा में उठाकर केन्द्र सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करेंगे।