31.9 C
Jodhpur
Friday, September 29, 2023

spot_img

बोधि इन्टरनेशनल स्कूल में युनिवर्सिटी करियर फेयर का आयोजन

बोधि इन्टरनेशनल स्कूल में आज दिनांक 1 सितम्बर, 2023 को विद्यार्थियों को उनके सपनों का कॉलेज प्राप्त करवाने के उद्देश्य से ‘युनिवर्सिटी करियर फेयर’ का आयोजन किया गया। आज का युवा देश से बाहर बेहतर करियर विकल्प की तलाश में अपना बहुत समय इन्टरनेट पर लगा रहा है किन्तु सही मार्गदर्शन के अभाव में उसे सफलता नहीं मिल पाती तथा वह विविध विकल्पों के बीच में उलझ कर रह जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बोधि इन्टरनेशनल स्कूल ने केवल बोधि के ही नहीं जोधपुर के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर से युनिवर्सिटी करियर फेयर का आयोजन करते हुए देश भर के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों जैसे फ्लेम, क्रे, जीडी गोयनका, बेनेट आदि के प्रतिनिधियों से करियर पथों की विविधता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए भव्य मंच प्रदान किया। कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक श्रीमान् नमित भण्डारी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। श्री भण्डारी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए अपनी रूचि के अनुसार करियर चुनने की सलाह दी। विद्यालय की हैड गर्ल गुंजन मेहबुबानी द्वारा स्वागत अभिभाषण दिया गया। देश-विदेश की 40 युनिवर्सिटी से आए प्रतिनिधियों ने अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को भविष्य में सही कॉलेज चुनने और करियर विकल्प देने हेतु मार्गदर्शन दिया। मयूर चौपासनी स्कूल, लेडी पिल्लर, आर्मी पब्लिक स्कूल, सर्वोदय सैकेण्डरी स्कूल जैसे कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने इसमें भाग लेकर कॉलेज चुनने की अपनी असमन्जसता को दूर करने में सहायता प्राप्त की। माइन्डलर के प्रतिनिधि श्री अभिषेक गुलाटी ने करियर के लिए निर्णय लेने और करियर मार्गदर्शन तथा समाधान पर प्रकाश डालते हुए महत्वूपर्ण जानकारियाँ प्रदान की।

श्री नमित भण्डारी ने कहा कि वे सदैव ही विद्यार्थियों के विचारों का सम्मान करते हैं तथा उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करते रहे हैं। उनके अनुसार इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य भी विद्यार्थियों को अपना करियर चुनने की पूर्ण स्वतंत्रता देते हुए विविध विकल्प प्रदान करना है। विद्यालय के सीआई हैड श्री राहुल अग्रवाल ने जोधपुर के विविध विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने भी इस करियर फेयर से करियर सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने हेतु आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
करियर फेयर के चतुर्थ चरण के सफल आयोजन पर विद्यालय के चेयरमेन श्री नरेश बोथरा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल बोधि स्कूल के विद्यार्थियों को आगे ले जाना है अपितु जोधपुर के प्रत्येक विद्यार्थी को सामाजिक कड़ी से जोड़ते हुए उन्हें विश्व स्तर पर करियर ऑप्शन्स प्रदान करना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

148,267FansLike
3,062FollowersFollow
220FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles