भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भगवान चारभुजा से मगंलकामना की। वहीं जोधपुर के पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच की राजस्थान जनजागृति पदयात्रा रविवार को जैतारण पहुंची। यहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मेड़ता रोड़ में शिरोमणि मीराबाई के मन्दिर में जाकर भगवान चारभुजा नाथ से यात्रा सफलता के लिए प्रार्थना की। इसके बाद जैतारण पहुंचकर रामेश्वर दाधीच को चारभुजा का प्रसाद और शक्ति सूत्र की माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जोधपुर महामन्दिर ब्लॉक कांग्रेस सचिव प्रेम शंकर आचार्य के साथ ही कार्यकर्ता गोपाल दाधीच, कुलदीप दाधीच, सत्यनारायण रिणवा सहित कई लोग पदयात्रा में शामिल हुए।