भदवासिया विश्वकर्मा नगर सेवा समिति की ओर से फागोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें महिला भक्तों ने पुष्प और गुलाल से होली खेली। यहां विश्वकर्मा नगर सेवा समिति की कमला धूत, नीलिमा डागा, ममता बागड़ी, नीलम सांखला ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी तो महिला भक्त स्वयं को झूमने से नहीं रोक सकीं।