शहर के फूलेराव पार्क के पास दनदनाती आई एक कार में सवार दो भाईयों ने पुलिस से बुरी तरह बदसलूकी की। जीप से उतर कर भागने के साथ सब इंस्पेटर, हैड कांस्टेबल और होमगार्ड से हाथपाई तक कर डाली। आखिरकार पुलिस ने दोनों को शांतिभंग में पकड़ने के साथ राजकार्य में बाधा का केस दर्ज कर लिया। महामंदिर पुलिस ने बताया कि हैडकांस्टेबल शोभाराम, कांस्टेबल गोपाल, होमगार्डकर्मी विशाल बहादुर सिंह आदि वाहनों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी पर लगे थे। तब एक स्वीफ्ट कार में दो लोग सवार होकर आए और तेजी से गाड़ी को ब्रेक लगाते हुए एक ट्रक से टकराते बचे। इस पर कांस्टेबल गोपाल उनके पास गया और कार्रवाई करने लगा तो उसमें सवार कापरड़ा हाल सारण नगर सी बनाड़ में किराए पर रहने वाले नेमाराम पुत्र शंकरलाल जाट और उसका भाई जगदीश जाट पुलिस से उलझने लगे। कार चालक नेमाराम शराब के नशे में था और उसे समझाने का प्रयास किया गया तो वो मारपीट पर उतारू हो गया। इतने में गश्त करते हुए महामंदिर थाने के एसआई कैलाश पंचारिया वहां पहुंचे और उन्होंने भी समझाइश का प्रयास किया। मगर नेमाराम और उसका भाई जगदीश एसआई कैलाश पंचारिया से भी उलझ गए। पुलिस ने आखिरकार उसे गाड़ी में बिठाया तो वह होमगार्ड विशाल बहादुर को धक्का देकर भागने लगा। इस पर उसे पकड़ा गया। नेमाराम ने सब इंस्पेक्टर कैलाश पंचारिया के साथ हाथापाई करते हुए उन्हें जमीन पर गिरा दिया और वैज-वर्दी तक फाड़ दी। साथ ही चेहरे को नोंच डाला। उनके सिर और पैर पर चोट लगने पर वे जख्मी हो गए। महामंदिर पुलिस ने बताया कि दोनों भाईयों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ हैडकांस्टेबल शोभाराम की तरफ से महामंदिर थाने में राजकार्य में बाधा डालने का केस दर्ज करवाया गया है। उनकी कार को सीज कर दिया गया। घटना में अग्रिम अनुसंधान जारी है।