भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा झंवर मण्डल कार्यसमिति की बैठक भांडू कला में आयोजित की गई। इसमें मुख्य रूप से जन आक्रोश रथ रैली को लेकर चर्चा की गई। बैठक में व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारियां दी गईं। आगामी 1 दिसंबर को लूणी विधानसभा में जन आक्रोश रैली का रथ प्रवेश करेगा, जो 10 दिन की यात्रा लूणी विधानसभा में पूर्ण करेगी। बैठक में पूर्व विधायक जोगाराम पटेल, धवा प्रधान गोविंद भील, रथयात्रा जिला संयोजक सुरता राम देवासी, पूर्व प्रधान शैलाराम सारण, झंवर मंडल प्रभारी ओम प्रकाश तापू, जिला उपाध्यक्ष रावतराम बिंजारिया सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।