भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश माथुर का कहना है कि गुजरात चुनाव में भाजपा पिछली बार से बड़ी जीत दर्ज कर एक बार फिर सरकार बनायेगी। राजस्थान में एक सीट पर हो रहे उपचुनाव पर माथुर ने कहा कि भाजपा ने अच्छे प्रत्याशी को टिकट दिया है। सरदारशहर की जनता एक ही चेहरा देख देख कर उब गई थी। इस बार बदलाव हो सकता है। माथुर ने कहा कि राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकाली जायेगी।