भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया शनिवार सांय को जोधपुर प्रवास पर आये। उन्होने महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचकर शेरगढ़ के भूंगरा में गैस दुखांतिका के पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां शनिवार को प्रदेश के सीकर, नागौर और जोधपुर जिले के प्रवास पर है। वे सुबह फतेहपुर के कारंगा में जनाक्रोश यात्रा को संबोधित करने के बाद दोपहर में लाडनूं में जनाक्रोश चौपाल को संबोधित किया। इसके बाद उन्होने जायल के दोतिणा गांव पहुंचकर ताराचंद कड़वासरा को श्रद्धांजलि अर्पित की। सांय को वे जोधपुर जिले के ओसियां में मांडयाई गांव में पूर्व विधायक भैराराम सियोल के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।