कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 से 6 दिसंबर तक राजस्थान में रहेगी। यात्रा को लेकर युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जोधपुर देहात युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रामनिवास बुद्धनगर ने बताया कि देश में नफरत, झूठ के माहौल के बीच भाईचारे के प्रेम का संदेश देने के लिये राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। पिछले दिनों जयपुर में हुई बैठक में युवक कांग्रेस पदाधिकारियों को यात्रा को लेकर जिम्मेदारियां दी गई हैं।