शहर की पाल रोड पर कच्ची बस्ती और झुग्गी झोपड़ियों के पास निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों को दवाइयां और गर्म कपड़े वितरित किए गए। शिविर का आयोजन भारत विकास परिषद की मारवाड़ शाखा और संबंधित ट्रस्ट विकास सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। शिविर में शुगर, हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ईसीजी और आंखों की जांच की गई। फिजिशियन डॉक्टर डीके बाड़मेरा और दर्शन ग्रोवर, सर्जन सौरभ कोठारी, हड्डी रोग विशेषज्ञ बीके बाड़मेरा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजुला कोठारी, डॉक्टर सुधा खींवसरा और दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रितिशा माथुर ने शिविर में सेवाएं दी। इन चिकित्सकों ने 467 रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया गया।