मुख्यमंत्री ने मंडोर पार्क में स्थापित फाउंटेन का लोकार्पण किया। उन्होंने मंडोर में करवाए गए विकास कार्यों का अवलोकन करते हुए इसकी सराहना की। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी, रीको निदेशक सुनील परिहार, विधायक मनीषा पंवार, महेन्द्र विश्नोई, किशनाराम विश्नोई, महापौर कुन्ती देवड़ा परिहार, समाजसेवी जसवंतसिंह कच्छवाहा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।