सांगरिया रीको एरिया के पास विवेक विहार कॉलोनी में भैरुजी मंदिर के पास फैक्ट्रियों से निकलने वाले कचरे के ढेर लग जाते हैं। साथ ही मंदिर के पास कचरे के ढेर को जलाने से निकलने वाला धुएं से भी आमजन को परेशानी होती है। मंदिर के पुजारी किशन गिरी महाराज ने बताया कि कई बार फैक्ट्री मालिकों को मंदिर के पास कचरा नहीं डालने को कहा गया। लेकिन इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। कचरे को ढेर के कारण मंदिर में आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार विभाग को भी कहा गया लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। वहीं दूसरी तरफ दिनभर कचरे के ढेर पर आवारा पशुओं के आने से बीमार होकर मर जाते हैं। पिछले साल भी कई आवारा पशुओं की इससे मौत हो गई थी। ऐसे में मंदिर प्रशासन ने लोगों से मंदिर के पास कचरा नहीं डालने का आग्रह किया है।