वो शातिर चोर पूरी योजना बना कर आया कि उसे गाड़ी चुरा कर ले जाना है। वो गाड़ी के पास पहुंचा, उसने गाड़ी की चाबी भी निकाल ली लेकिन वह अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो पाया। आइए देखते हैं क्या था पूरा मामला। बारहवीं रोड स्थित मारवाड़ ऑटो कंसल्ट की दुकान के बाहर कुछ वाहन पड़े थे और दुकान मालिक अपने काम में व्यस्त था। इसी दौरान एक बाइक चोर वहां पहुंचा। उसने मोबाइल पर बातें करने का बहाना किया। इधर-उधर घुमा, मोबाइल पर बतियाता रहा और फिर मौका देख कर वहां पड़ी बाइक की चाबी निकाल ली। इंतजार करने लगा कि मौका मिलते ही चोरी कर ले जाएगा बाइक। लेकिन उसे मौका नहीं मिला क्योंकि दुकान मालिक दुकान के बाहर आ चुका था और इस तरह चोर अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो सका। लेकिन उसकी सारी करतूत सीसीटीवी में जरूर कैद हो गई।