राजकीय कन्या महाविद्यालय, मगरा पूंजला में मंगलवार को युवा कौशल विकास प्रदर्शनी, उपभोक्ता जागरूकता वार्ता और मतदाता पहचान पत्र के लिये स्टूडेंट्स के पंजीकरण सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राजस्थान राज्य महिला नीति समिति की संयोजक डॉ बृंदा सिंह, युवा कौशल विकास की संयोजक डॉ हेमू चौधरी और राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ ऋचा गुप्ता के नेतृत्व में अद्भुत प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें छात्राओं को कहा कि कोई भी वस्तु व्यर्थ नहीं होती, कुशलता से उपयोग किया जाए तो अनुपयोगी वस्तु से भी उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने अपनी प्रदर्शनी में भगवान गणेश के 21000 चित्रों का संकलन दिखाया, जिसमें इंडोनेशिया की मुद्रा, जिस पर भगवान गणेश अंकित है, भी शामिल थी। राजेंद्र सिंह राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रोवर है और वर्तमान में रेलवे विभाग में कार्यरत हैं।