मण्डोर दुर्ग के उत्खनन एवं देवालयों के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को ज्ञापन सौंपा गया। इनका कहना था मंडोर दुर्ग की प्राचीन अनूठी विरासत पर गर्व है, परन्तु जिस प्रकार दुर्ग परिसर, देवालयों और पुरावशेषों की लगातार अनदेखी की जा रही है, उसका दुख भी है। इन्होंने हस्ताक्षर अभियानों में मण्डोर दुर्ग एवं घंटियाला के बिखरे पुरावशेषों का उचित रख-रखाव, संरक्षण एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने, दुर्ग में जाने वाले रास्ते को चौड़ा कर सुगम बनाया जाने कंटीली झाड़ियां हटाकर साफ सफाई करने, दुर्ग परिसर की साफ सफाई करवाकर चार दीवारी का जीर्णोद्धार करवाने की मांग की। साथ ही प्रकाश और पानी का उचित स्थायी प्रबंध करने की मांग की, मण्डोर दुर्ग स्थित मां चामुण्डा, लोक देवता, ब्रह्मा, विष्णु, महेश मंदिरों का जीर्णोद्वार एवं पुनर्निर्माण करने की भी मांग की गई।