विश्व मधुमेह दिवस पर बीकेएस डायबिटीज वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा निशुल्क जांच परामर्श शिविर एवं मधुमेह जागरूकता रैली रन फॉर डायबिटीज का आयोजन किया गया। जिसमें 800 से अधिक लोगों ने भाग लिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. दिनेश पाल सिंह ने बताया कि रन फॉर डायबिटीज रैली का जोधपुर नगर निगम दक्षिण की महापौर वनीता सेठ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। निशुल्क जांच शिविर का उद्घाटन शहर विधायक मनीषा पंवार ने किया। शिविर में 400 से अधिक रोगियों ने विभिन्न रोगों पर अपनी जांच करवाई एवं विशेषज्ञों से परामर्श लिया एवं लाभान्वित हुए। शिविर में जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी, जस्टिस कुलदीप माथुर, डॉ अरविंद माथुर, प्रोफेसर आरएल माथुर, डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ.अरुण वैश्य सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।