कायस्थ समाज की महिलाओं के मनस्वी क्लब द्वारा भारतीय सांस्कृतिक पर्व होली उत्सव ’अबीर फुहार’ रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही क्लब के वार्षिक उत्सव का भी आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष मुक्ता माथुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में समाज की 500 महिलाओं ने शिरकत की। कार्यक्रम प्रभारी अरुणा माथुर और मधु माथुर ने बताया सामूहिक होरियां गाकर महिलाओं ने पूरे कार्यक्रम के चार चांद लगा दिये। इस दौरान विभिन्न प्रांतों में खेली जाने वाली होली को महिलाओं द्वारा नृत्य के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कायस्थ सामुदायिक भवन में किया गया।