स्कूली खेलकूद में पहली बार शामिल किए गए मलखम खेल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का गुरूवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ। स्वामी दयानंद सरस्वती स्मृति भवन में आयोजित की गई मलखम प्रतियोगिता 19 वर्ष आयु वर्ग में मेजबान जोधपुर और कोटा की टीमें विजेता रही। जबकि 17 वर्ष आयु वर्ग में भरतपुर और कोटा ने खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में 17 और 19 आयु वर्ग में राजस्थान के 20 जिलों से 424 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिनमें 212 लड़के और 212 लड़कियां शामिल रहीं।