सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, जोधपुर द्वारा महिला पीजी महाविद्यालय, जोधपुर में अमृतयात्रा- कर्तव्य पथ पर अग्रसर मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन मंगलवार को संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीना, जोधपुर नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ ने किया। केंद्रीय संचार ब्यूरो, जोधपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी आशीष वर्मा ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित इस प्रदर्शनी में विभिन्न अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें वर्चुअल रियलिटी, मोशन गेम्स, ऑनलाइन क्विज, 360 डिग्री कैमरा आदि के माध्यम से दर्शकों को मनोरंजक और आकर्षक ढंग से योजानाओं की जानकारी दी जाएगी और भविष्य के प्रौद्योगिकी सम्पन्न भारत के दर्शन कराए जा रहे है ।