वो एक अच्छी खिलाड़ी थी और खुशी-खुशी स्कूल से घर लौटी थी। हंसते खेलते अपने फ्लैट की छत पर गई और किसी को नहीं पता था कि यह उसकी हंसी कुछ ही मिनटों में मातम में बदल जाएगी क्योंकि अचानक वह छत से नीचे गिर पड़ी। घटना जोधपुर के पाल रोड स्थित अरिहंत आयाती की है जहां एक नाबालिग की मौत 18वी मंजिल से गिर जाने के कारण हुई। पूरी घटना का सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो दिल दहला देने वाला है। दरअसल नाबालिग एक अच्छी खिलाड़ी थी। घर लौटने पर वह अपने फ्लैट की छत पर गई। बताया जा रहा है कि वह छत पर हंसते खेलते जा रही थी। ऐसा नहीं था कि वह आज ही छत पर गई। रोजाना वह छत पर टहलने के लिए जाती थी। संभवतया छत पर टहलते वक्त वह नीचे गिर पड़ी। जैसे ही वो नीचे गिरी तो आसपास खड़े लोगों के होश उड़ गए और आनन-फानन में देवनगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। देवनगर थाना अधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि पूरी घटना को लेकर परिवार वालों ने रिपोर्ट दी है और वे इस मामले की जांच कर रहे हैं। थाना अधिकारी ने बताया कि मृतका एक अच्छी खिलाड़ी थी, आज भी उसे कई इनाम मिले थे, मृतका जिमनास्टिक की खिलाड़ी थी।