समाज सुधारक और महिला शिक्षा को बढ़ावा देने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले को उनकी पुण्यतिथि पर सोमवार को याद किया गया। इसके तहत शहर में अनेक आयोजन हुए। महामंदिर स्थित महात्मा ज्योति बा फूले चौराहे पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, महापौर कुंती परिहार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कच्छवाह सहित माली संस्थान के पदाधिकारियों और आमजन ने ज्योति बा फूले की प्रतिमा पर पुष्पांतजलि अर्पित की। इन्होंने कहा कि ज्योति बा फूले ने समाज सुधार के लिए कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने के साथ ही महिला शिक्षा को बढ़ाया दिया था। उनकी पत्नी सावित्री फूले देश की पहली शिक्षिका थीं। ऐसे में हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये और उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिये।