महानगर की प्रतापनगर सदर थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ में उनसे पुलिस थाना प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, सूरसागर आदि में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। प्रतानगर सदर थानाधिकारी राजूराम बामणिया ने बताया कि मसूरिया बलदेव नगर निवासी राजेंद्र कुमार राव ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दी थी। इस पर पुलिस आयुक्त रविदत गौड़, पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव व सहायक पुलिस आयुक्त अशोक आंजणा के निर्देशन में बढ़ती हुई दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेकर थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। टीम ने वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा कर शातिर दुपहिया वाहन चोर गण्डेरो की ढाणी सूरसागर निवासी दीपक परिहार और धनराज मेघवाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की है । मुलजिमान दीपक परिहार व धनराज शातिर प्रवृति के वाहन चोर है जो कालीबेरी सूरसागर से बस में जोधपुर शहर आते तथा दु वाहनों की रैकी कर वापस मोटरसाइकिलें चोरी करके चले जाते थे।