नेहरू पार्क महावीर भवन में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण रविवार को जैन संतो के सानिध्य में किया गया। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा सहयोग कर्ताओं का अभिनंदन किया गया। जिसमें श्रमण संघ के सलाहकार उप प्रवर्तक विनय मुनि, राष्ट्रसंत ललित प्रभसागर, चंद्रप्रभसागर और साध्वी मंडल का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ। नवनिर्वाचित भवन का लोकार्पण के अवसर पर जैन समाज के लोग मौजूद रहे।