जेएनवीयू के महिला अध्ययन केंद्र की ओर से 21वीं सदी में महिला सशक्तिकरण के विविध आयाम चुनौतियां और दिशाएं विषय पर 15 से 21 दिसम्बर तक सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक डॉ धनंजया अमरावत ने बताया कि इसमें विषय विशेषज्ञ प्रतिदिन दो सत्रों में अपने अपने व्याख्यान देंगे। कार्यशाला के पोस्टर का विमोचन गुरूवार को जेएनवीयू कुलपति प्रोफेसर केएल श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर कार्यशाला संयोजक डॉ धनंजया अमरावत, आईपीएसए उपाध्यक्ष डॉ मीना बरड़िया, एनसीसी डायरेक्टर डॉ कल्पना पुरोहित और कार्यशाला सह-संयोजक डॉ महेश परिहार मौजूद रहे।