महीने के वे कुछ दिन उन महिला कैदियों के लिए भी सहूलियत भरे हो। इस उद्देश्य से जोधपुर के केंद्रीय कारागृह में सेनेटरी पैड वितरित किये गये। इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय कारागृह में महिला कैदियों के पुनर्वास के लिए काम कर रही समाज सेविका डॉ बिंदु टाक के दिशा निर्देशन में हुआ। मुख्य तौर पर सेनेटरी पैड वितरण उसके बारे में जानकारी द पीरियड सोसाइटी जो कि राजस्थान के युवाओं द्वारा संचालित एक एनजीओ है जो मासिक धर्म के बारे में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है के द्वारा दी गई। इस अवसर पर संस्थान दीया कुलश्रेष्ठ, मानसी राठौड़ और प्रेरणा के साथ-साथ हेल्प एन डेवलप की शानी धारीवाल भी उपस्थित थे।