सूरसागर इलाके के ऊंटों की घाटी में अपने पुरूष मित्र के साथ रहने वाली महिला ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आरोपी उसे निकाह करने का झांसा देता रहा और साथ में रखा। आखिरकार निकाह से मुकर गया और फरार हो गया। बाद में महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका की बहन ने अब आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। शव को कार्रवाई के बाद उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। सूरसागर थाना पुलिस ने बताया कि मामले में उसकी बहन पहले से तलाकसुदा थी और उसके एक बेटा भी है। वो इन दिनों ऊंटों की घाटी में रह रही थी। युवक ने उसे निकाह करने का झांसा दिया और साथ में रखा था। काफी दिनों से उस पर निकाह के लिए कहा जा रहा था। आखिरकार उसने निकाह से इंकार कर दिया। इससे आहत होकर उसकी बहन ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली घटना में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेेरित करने का मामला दर्ज किया है।