महिला पीजी महाविद्यालय में शनिवार को पर्यावरण क्विज का आयोजन किया गया।
डेको के अध्यक्ष डॉक्टर एसएल हर्ष ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 11वीं और 12वी के स्टूडेंट्स ने इसमें भाग लिया। महिला पीजी महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ मनोरमा उपाध्याय ने बताया कि ये क्विज प्रतियोगिता दो राउंड में हुई। पहले राउंड में 100 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे गये, जो 60 मिनट में करने थे। इस राउंड के चयनित 5 टीमां को मौखिक पर्यावरण के प्रश्न 6 राउंड तक पूछे गए। इन पांच टीमों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को चुना गया। प्रथम तीन स्थान पर रहने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया।