शान्ति, सौहार्द और सर्वधर्म समभाव के साथ लोक कल्याण के उद्देश्य से महात्मा गांधी जीवन दर्शन जन-जन तक पहुंचाने के लिए शान्ति और अहिंसा निदेशालय राजस्थान का पहला तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण शिविर पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की जयन्ती पर जोधपुर जिले की तिंवरी पंचायत समिति मुख्यालय स्थित दादा भगवान आश्रम में शुरू हुआ। स्वतंत्रता सेनानी कस्तूरबा गांधी को समर्पित इस शिविर में देश के विभिन्न हिस्सों से गांधीवादी विचारक तथा राजस्थान के सभी 33 जिलों से महिला प्रतिनिधि हिस्सा ले रही हैं। शिविर का शुभारंभ संभागीय आयुक्त कैलाशचन्द मीना एवं शान्ति और हिंसा निदेशालय राजस्थान के निदेशक मनीष कुमार शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, कस्तूरबा गांधी एवं इन्दिरा गांधी की तस्वीरों पर पुष्पहार अर्पित कर किया। तीन दिवसीय शिविर के पहले दिन विभिन्न सत्रों में गंधीवादी विचारकों तथा विषय विशेषज्ञों ने वार्ताएं प्रस्तुत करते हुए प्रदेश भर से आयी महिला प्रतिनिधियों को गांधी जीवन दर्शन, कस्तूरबा के योगदान, लोक उत्थान से जुड़ी योजनाओं आदि के बारे में जानकारी दी और इनके व्यापक प्रचार-प्रसार तथा जरूरतमन्दों एवं आमजन को प्रेरित करने में पूरी शक्ति से आगे आने का आह्वान किया।