अफीम मुक्ति केंद्र माणकलाव जोधपुर में कार्यरत कर्मचारियों को पिछले 8 माह से मानदेय नहीं मिलने से यहां काम कर रहे कर्मचारी काफी परेशान है। इसको लेकर सोमवार को इन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप अपनी मांग और समस्या से अवगत कराया। 30 बेड का नशा मुक्ति केन्द्र माणकलाव जोधपुर में स्थित हैं, जो पिछले 40 वर्षों से संचालित किया जा रहा है जिसमें 18 कर्मचारी प्रोजेक्ट डायरेक्टर, डॉक्टर, परामर्शदाता, नर्सिंग स्टाफ, सामाजिक कार्यकर्ता, सफाई कर्मचारी और रसोईया है जिनको अनुदान सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिया जा रहा है। पिछले अप्रैल 2022 से आज तक संस्था में कार्यरत कर्मचारियों को मानदेय नहीं दिया गया है। जिससे संस्था के कर्मचारियों की मानसिक, आर्थिक और शारीरिक स्थिति दयनीय होती जा रही है। ऐसे में इन्हांेने उनका बकाया मानदेय देने की मांग की है।