दैनिक जलतेदीप के संस्थापक माणक मेहता की 48वीं पुण्यतिथि के अवसर पर डिजिटल समय में पिं्रट मीडिया विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। साथ ही हर साल पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पत्रकारों और जनसंपर्क कर्मियों को माणक अलंकरण देने की घोषणा की गई। खोजपूर्ण, गवेशणात्मक और रचनात्मक पत्रकारिता के क्षेत्र में दिये जाने वाले प्रतिष्ठित माणक अलंकरण-2022 और पांच विशिष्ट पुरस्कारों की घोषणा राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस एनएन माथुर ने की। इस बार का माणक अलंकरण पुरस्कार राजस्थान पत्रिका के जयपुर के डिप्टी न्यूज एडिटर देव कुमार सिंगोदिया को देने की घोषणा की गई जबकि विशेष पुरस्कार के रुप में छाया चौबीसा, अशोक जैन करण पुरी, सच्चिदानंद पारीक और बसंती पंवार को देने का निर्णय किया गया।