मौसम परिवर्तन की चुनौती पर मानव केंद्रित जन आंदोलन जोधपुर इकाई की ओर से शनिवार को कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया गया। आमजन से आह्वान किया गया था कि वे अपनी-अपनी जगह पर सार्वजनिक गतिविधियां – धरना, प्रदर्शन, जुलूस आदि कार्यक्रमों को आयोजित करें, ताकि मौसम परिवर्तन की समस्या का उचित जवाब या समाधान को प्रथम प्राथमिकता में लेने के लिए दुनिया की सरकारों पर दबाव डाला जा सके।
मौसम परिवर्तन या ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती, मानव जाति सहित समस्त जीव-जगत के अस्तित्व को खतरा पेश कर रही है। ये मानव जाति के सामने जीवन या मौत के दो विकल्प पेश कर रही है। यहां तीसरा कोई रास्ता नहीं।
इस गंभीर विषय पर संयुक्त राष्ट संघ द्वारा मिस्र के शर्म अल-शेख शहर में 6 से 18 नवम्बर, तक कान्फ्रेंस ऑफ पार्टीज, सम्मेलन आयोजित किया है।