राजस्थान में मायड़ भाषा को राजभाषा का दर्जा दिलवाने के लिए राजस्थानी युवा समिति ने पूरे प्रदेश भर में जागरूकता अभियान चला रखा है। इसी के तहत जयपुर के जवाहर कला केंद्र में युवाओं में जागरूकता का जोश भरने के लिए राजस्थानी युवा समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रमुख सलाहकार एवं इतिहास के अध्यापक राजवीर सिंह चलकोई की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में डॉ शारदा कृष्ण, डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा, बनवारी लाल गोस्वामी, पंकज सोनी, प्रियंका दवे, इसरार लाडनूं, अरविंद जाजड़ा, लक्ष्यराज लुहारिया, पराक्रम राठौड़, रक्षा राजपुरोहित आदि राजस्थान के साहित्य, कला एवं सोशल मीडिया जगत के सितारे उपस्थित रहे। समिति के उपाध्यक्ष प्रवीण मकवाणा ने राजस्थानी युवा समिति के अब तक कार्यो का ब्यौरा पेश किया एवं राजभाषा बनाने में समिति किस तरह आगे बढ़ रही है, इसकी जानकारी युवा सदस्यों को दी। कार्यक्रम का संचालन अलग-अलग प्रदेश की बोलियों में हुआ।