जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने मारपीट कर हत्या के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस थाना चाखू के सुथारनाडा केलनसर में रामरखराम के साथ हई मारपीट के बाद 16 नवम्बर को उसकी मौत हो गई। इस पर पुलिस ने हत्या की धारा जोड़ते हुए मुलजिम को गिरफ्तार किया।
—— प्रार्थी गोपीराम विश्नोई निवासी सुथारनाडा केलनसर ने रिपोर्ट पेश कि की 6 नवम्बर को वो अपने पिताजी रामरखराम और पत्नी पप्पूदेवी खेत में काम कर रहे थे। तभी सुबह करीब 11 बजे पुनाराम और गोपालराम दोनों मोटरसाईकिल लेकर आये और आते ही उन्होने गाली गलौच करते हुए उसके पिताजी के साथ मारपीट की और उनके हाथ मे जई और लाठी थी। उन्होंने जेई लाठी से उसके पिताजी पर हमला कर दिया। जिससे उसके पिताजी की बाई आंख में जेई डाल दी। महिपालराम उसके पिताजी को गाडी से आऊ सीएचसी लेकर पहुंचे। लेकिन वहां से मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर रेफर किया वहां उनका ईलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने
आसुचना, तकनीकी डाटाबैस के आधार पर प्रकरण में मुल्जिम पुनाराम पुत्र गोपालराम जाति विश्नोई निवासी जैसला पुलिस थाना भोजासर की पहचान की उसके बाद टीम द्वारा उसे कर लिया गया।