दहेज प्रताडना के मामले में एमडीएम अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ने वाली विवाहिता मीनाक्षी का शव शनिवार को चौथे दिन उठाया लिया और मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले मृतका के परिजन एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे थे। ये लोग मृतका के सास ससूर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। दहेज प्रताड़ना की शिकार बनी मिनाक्षी ने 18 दिन जिन्दगी और मौत से संघर्ष के बाद आखिर 7 दिसम्बर को एमडीएम अस्पताल की आईसीयू में दम तोड़ दिया था। मृतका के पिता की रिपोर्ट पर ग्रामीण जिले की महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताडऩा और हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में मीनाक्षी की मौत के बाद ससुराल वाले घर पर ताला लगा कर फरार हो गये थे। इस पर मृतका के परिजन सास-ससुर की गिरफ्तारी की मांग पर अडे हुए थे।