मीनाक्षी दहेज हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी सास को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। जबकि फरार ससुर की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस ने मृतका के पति को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। ग्रामीण महिला थानाधिकारी ने बताया कि पीपाड़ शहर निवासी मीनाक्षी संदिग्ध हालत में बीमार हो गई थी। मीनाक्षी के पीहर पक्ष के लोगों का आरोप था कि 19 नवम्बर को मीनाक्षी को जहर देकर मारने का प्रयास किया गया था। इस पर उसे पीपाड़ से जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में रेफर किया गया था। 18 दिन तक जिदंगी और मौत से जुझते हुए उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पीहर पक्ष के लोगों ने एमडीएम मोर्चरी के बाहर धरना देकर मीनाक्षी के सास ससूर की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव उठाने से मना कर दिया था। बाद में दो तीन की समझाइश के बाद परिजनों ने शव उठाकर अंतिम संस्कार किया था। इस मामले में पुलिस ने मृतका मीनाक्षी की सास संतोष को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।