लूणी थाना क्षेत्र के शिकारपुरा मार्ग पर एक मिनी ट्रक ने बाईक को टक्कर मार दी, जिससे बाईक पर सवार दो व्यक्ति गम्भीर घायल हो गए। पुलिस के अनुसार शिकारपुरा गाँव से एक बाईक शिकारपुरा सड़क मार्ग पर आ रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे मिनी ट्रक ने बाईक को टक्कर मार दी। इससे बाईक पर सवार दो व्यक्ति सुनील और दिनेश गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को तुरंत ही लूणी सामुदायिक केंद्र ले लाया गया। सिर में चोट लगने के कारण दोनों को जोधपुर रेफर किया गया। सूचना पर लूणी पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की।