इस वर्ष अच्छी बारिश से जिले भर में मिर्ची की बंपर पैदावार हो रही है। पिछले साल के मुकाबले इस बार किसान मिर्च उत्पादन में दोगुना मुनाफा कमा रहे हैं। इस बार अच्छी पैदावार होने से किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। ———- जोधपुर जिले के तिंवरी और मथानिया की मिर्ची की अपनी अलग पहचान है। लेकिन अब जिले के डोली, झंवर और बुझावड़ की हरी मिर्च की डिमांड भी अधिक है। जानकारी के अनुसार इन गांव में सर्वाधिक मिर्च उत्पादन होता है। यहां प्रतिवर्ष करीब ढाई हजार हेक्टर में मिर्ची का उत्पादन होता है। इस बार यहां बड़ी मात्रा में किसानों ने मिर्ची की बंपर पैदावार हुई है। जोधपुर की भदवासिया मंडी में हरी मिर्च की कीमत करीब 50 से 60 रूपये किलो भाव से बिक रही है। लेकिन इस बार लाल मिर्च की कम आवक होने से मंडियों में 120 रुपये से लेकर 150 रुपए किलो प्रति भाव से बिक रही है। ऐसे में हरी मिर्च और लाल मिर्च के भाव आसमान छूने से किसानों को कई गुना फायदा मिल रहा है। किसान पिछले 8 वर्षों से लगातार हाइब्रिड मिर्च की खेती कर रहे हैं जिससे किसानों को दाम भी अच्छे मिल रहे है।