महर्षि नवल साहेब की कृपा पात्र परम शिष्या और नवल साहेब के द्वितीय गुरु गादीपति आराध्य देव बह्मनिष्ठ स्वामी रामबक्ष साहेब की अर्धांगिनी सतगुरु माता मिश्री मॉ साहेब का 53वां महानिर्वाण दिवस बरसी महोत्सव मोक्षदा एकादशी को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। बाईजी का तालाब स्थित महर्षि नवल आश्रम में महर्षि नवल सम्प्रदाय के चार खूट पीठाधीश महेश महाराज और महामण्डलेश्वर सदानन्द महाराज के पावन सानिध्य में ये कार्यक्रम हुआ। नवल सम्प्रदाय के युवा संत राहुल महाराज ने बताया कि आचार्य द्वारकादास महाराज, महंत रामानंद महाराज, महर्षि नवल साहेब, योगेश्वर योगीराज दयाल साहेब, ब्रह्मनिष्ठ सतगुरुदेव रामबक्ष साहेब, सतगुरु मिश्री मां साहेब, सतगुरुदेव अचलदास महाराज की विशेष पूजा अर्चना और गुरु वन्दना की गई। इस अवसर पर भजन कीर्तन हुआ।