मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार शाम जोधपुर पहुंचे और कुछ देर रूकने के बाद राजकीय वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर गए। दरअसल गुजरात में राहुल गांधी के साथ चुनावी सभाओं में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री चित्तौड़गढ़ पहुंचे। यहां कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री ने पाली में प्रदेश में स्थापित नर्सिंग कॉलेजों का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने रोहिट में नेशनल जम्बूरी के आयोजन स्थल का अवलोकन किया और सड़क मार्ग से जोधपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री का काफिला सीधे एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगुवानी की। मुख्यमंत्री ने यहां मौजूद लोगों से मुलाकात की और फिर राजकीय वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर गए। मीडिया से बात में गहलोत ने गुजरात में कांग्रेस की जीत का दावा किया।