मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान गहलोत जिन्दाबाद के नारे भी खूब गूंजे। यहां एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की अगुवानी की। दिनभर कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री शाम को अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। उनका शनिवार रात 10 बजे जोधपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। रविवार को वो जोधपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम को जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।