मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को जोधपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 11.30 बजे जोधपुर पहुंचेंगे तथा मध्याह्न 12 बजे राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में विभिन्न विकास कार्या के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4 बजे रेजीडेंसी रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित डिजिफेस्ट जॉब फेयर एवं प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री शनिवार, 12 नवंबर को रात्रि 10 बजे अहमदाबाद से जोधपुर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन रविवार, 13 नवंबर को प्रातः 11.30 राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित राजस्थान डिजिफेस्ट जोधपुर-2022 में भाग लेंगे तथा सांय 5 बजे होटल चन्द्रा इम्पीरियल के बैंक्वेट हॉल में आयोजित ‘‘माणक अलंकरण’’ सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री सांय 6.30 बजे मण्डोर उद्यान स्थित देवल पर थ्री डी लाईट एण्ड साउण्ड शो का लोकार्पण करेंगे तथा 7.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे की प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।