मीडिया से बात में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, राज्य सरकार आईटी को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित है। आज प्रदेश में 80 हजार ई-मित्र के माध्यम से 600 प्रकार की सेवाएं आमजन को मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि, जोधपुर में फिनटैक यूनिवर्सिटी के स्थापित होने से युवाओं को आईटी क्षेत्र में सुनहरा अवसर प्रदान होगा। उन्होंने कहा कि, जोधपुर में तीन दिवसीय जॉब फेयर में 20 हजार से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। इसमें 1600 युवाओं को मौके पर ही जॉब ऑॅफर लैटर दिए गए। यह एक बड़ी उपलब्धि है। यहां 8 हजार युवा रोजगार के लिए शॉर्टलिस्ट भी किए गए हैं।