समारोह को सम्बोधित करते हुए खेल मंत्री अशोक चाँदना, प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्षा कृष्णा पूनिया और जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने राजस्थान में खेल विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय राजस्थान के खेलों और खिलाड़ियों के लिए स्वर्णकाल है। इस दिशा में जोधपुर में स्थापित होने जा रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए उन्होंने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। समारोह में विधायक किशनाराम विश्नोई, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सोलंकी, राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा संगीता बेनीवाल, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, राजस्थान राज्य क्रीड़ा संस्थान के निदेशक एल.एस. राणावत, रीको निदेशक सुनील परिहार, महापौर कुन्ती देवड़ा परिहार सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।