मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार शाम जोधपुर आएंगे। मुख्यमंत्री का पाली से शाम 4 बजे जोधपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। करीब एक घंटा जोधपुर रूकने के बाद मुख्यमंत्री राजकीय वायुयान से जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे। दरअसल मुख्यमंत्री गुजरात दौरे पर हैं। वो मंगलवार को हेलीकॉप्टर से पाली पहुंचेंगे और यहां होने वाली स्काउट गाइड नेशनल जम्बूरी की तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके बाद वो हेलीकॉप्टर से जोधपुर पहुंचेंगे और एक घंटा रूकने के बाद 5 बजे विशेष विमान से जयपुर प्रस्थान करेंगे।