मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को जयपुर में राज्य स्तरीय शुभारम्भ समारोह में शिक्षा विभाग की मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना मध्याह्न भोजन योजना और मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना का शुभारम्भ किया। सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्कूल पोशाक वितरण और कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए बाल गोपाल योजना के तहत सप्ताह में दो दिन दूध का वितरण किया जायेगा। योजना के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की सफलता में शिक्षा विभाग की भूमिका की सराहना की। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान, मुख्य सचिव उषा शर्मा और संबधित अधिकारीगण एवं बाल गोपाल उपस्थित रहे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जोधपुर के राजीव गाँधी सेवा केंद्र में जिला प्रमुख लीला मदेरणा, नगर निगम उत्तर महापौर कुन्ती परिहार, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर द्वितीय श्वेता कोचर, संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग प्रेमचन्द सांखला, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खींचड़, समाजसेवी जसवंत सिंह कच्छवाहा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश जोशी, सलीम खान और अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।